सौरभ वर्मा पहुंचे करियर की सर्वश्रेष्ठ बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग पर

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के उपविजेता भारत के सौरभ वर्मा ने मंगलवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में 29वां स्थान हासिल किया है जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

  सौरभ का यह सीजन शानदार रहा है। वह बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट के दो खिताब अपने नाम करने में सफल रहे हैं। उन्होंने यह दोनों टूर्नामेंट हैदरबाद के अलावा वियतनाम में स्लोवेनिया अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तौर पर जीते थे।


सौरभ रविवार को सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में ताइवान के वांग जु वेई से हार गए थे।

महिला खिलाड़ी अश्मिता चालिहा ने भी 18 स्थानों की छलांग लगा शीर्ष-100 में प्रवेश कर लिया है।

किदाम्बी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत क्रमश: 12वें और 11वें नंबर पर कायम हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)