Shravan 2019: इस बार ‘सावन’ के महीने में पड़ रहे हैं ये शुभ योग

  • Follow Newsd Hindi On  
Shravan 2019: सावन में करें 'महामृत्युंजय मंत्र' का जाप, इन परेशानियों से मिलेगी निजात

कल यानी 17 जुलाई से ‘सावन’ मास की शुरुआत हो रही है। यह महीना भगवान शिव की आराधना का होता है और भक्त उनकी भक्ति में लीन रहते हैं। इसके अलावा माता पार्वती की भी पूजा अर्चना की जाती है। इस महीने के साथ ही व्रत और त्योहार भी शुरू हो जाते हैं।

इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से अपार सुखों की प्राप्ति होती है। सावन के महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाता है। इस बार सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा। इस माह में ‘शिवरात्रि’ का भी खास महत्व होता है। इस बार शिवरात्रि मंगलवार,30 जुलाई को होगी।


इस बार पड़ रहे हैं ये संयोग

कहा जा रहा है कि इस बार सावन में कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिनका विशेष लाभ होगा। कल से सावन का महीना शुरू है, जो वज्र और विष कुंभ योग के साथ आरंभ हो रहा है। यह सूर्य प्रधान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के साथ शुरू होगा। इसके साथ ही इस बार पूरे 30 दिन का सावन है, जिसमें चार सोमवार होंगे और 125 सालों बाद हरियाली अमावस्या पर पंच महायोग होगा।

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2019: जानें कब है सावन शिवरात्रि, कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न!

इस बार सावन के हर सोमवार पर भी कई शुभ संयोग हैं। पहला सोमवार श्रावण कृष्ण पंचमी तिथि, दूसरा सोमवार त्रयोदशी प्रदोष व्रत और सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग, तीसरा सोमवार नागपंचमी के शुभयोग और अंतिम सोमवार योदशी तिथि के शुभ योग के साथ पड़ रहे हैं।


सावन का महीना 15 अगस्त को ‘स्वतंत्रतता दिवस’ और ‘रक्षाबंधन’ के दिन खत्म है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)