Sawan Somvar 2020 Date, Puja Vidhi, Muhurat: आज से शुरू हुआ सावन का पवित्र महीना, जानें कैसे करें भगवान शिव की पूजा-अर्चना

  • Follow Newsd Hindi On  
Know the auspicious time of Sawan Shivaratri ritual of worship and rules of fasting

Sawan Somvar 2020 Date, Puja Vidhi, Muhurat: आज से सावन का पवित्र महीना शुरु हो रहा है। इस खास माह में भगवान शिव के भक्त उनकी उपासना करते हैं। सावन का महीना आज से प्रारंभ हो रहा है जो कि 3 अगस्त रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में पड़ने वाले पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

सावन सोमवार की तारीखें:

पहला सोमवार 06 जुलाई 2020


दूसरा सोमवार 13 जुलाई 2020

तीसरा सोमवार 20 जुलाई 2020

चौथा सोमवार 27 जुलाई 2020


पांचवा सोमवार 03 अगस्त 2020

शिव जी के मंत्र (Lord Shiva Mantra):

1. ॐ नमः शिवाय॥

2. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

3. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहितन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

भगवान शिव को चढ़ाएं दूध, धतूरा और बेलपत्र:

सावन के महीने में भगवान शंकर का ध्यान लगाकर जो भक्त उनकी सच्चे मन से आराधना करते हैं, उनके सब दुख दूर हो जाते हैं और संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है। इस दिन शिवालयों में दूध, धतूरा और बेलपत्र चढ़ाएं।

पूजा सामग्री:

भगवान शिवजी की पूजा के समय पूरे परिवार अर्थात् शिवलिंग, माता पार्वती, कार्तिकेयजी, गणेशजी और उनके वाहन नन्दी की संयुक्त रूप से पूजा की जानी चाहिए। शिवजी की पूजा में लगने वाली सामग्री में जल, दूध, दही, चीनी,  कमल−गट्टा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, पंचमेवा, भांग, धूप, दीप,घी, शहद, पंचामृत, कलावा, वस्त्र, धूतूरा, आदि चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

पूजा विधि:

सुबह जल्दी उठें और स्नान करके साफ कपड़े पहने।

पूजा स्थान पर गंगाजल का छिड़काव करें।

मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल व दूध का अभिषेक भी करें।

भगवान शिव और शिवलिंग को चंदन का तिलक लगाएं।

भगवान को सुपारी, पंच अमृत, नारियल, बेल पत्र, धतूरा, फल, फूल आदि अर्पित करें।

अब दीपक जलाएं और भगवान शिव का ध्यान लगाएं।

शिव मंत्रों का जाप करें।

सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें।

शिव चालीसा का पाठ करें और महादेव की आरती उतारें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)