सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करें : केरल के राज्यपाल

  • Follow Newsd Hindi On  

 तिरुवनंतपुरम, 9 नवंबर (आईएएनएस)| केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने के लिए सभी बाध्य हैं।

  उन्होंने कहा, “अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान और इसे स्वीकार करना चाहिए।”


सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले ने तीन महीने के भीतर केंद्र को एक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया है, जो अयोध्या में मंदिर का निर्माण करेगा।

सर्वसम्मत फैसले में, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय पीठ ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड, जो इस टाइटल सूट के पक्षकार थे, उन्हें मस्जिद बनाने के लिए कहीं और वैकल्पिक भूमि दी जानी चाहिए।

2.77 एकड़ की विवादित भूमि हिंदुओं को दे दी गई है।


सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ट्रस्ट को जमीन सौंपकर केंद्र उपयुक्त प्रावधान करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई रिपोर्ट को सही ठहराया जिसने निष्कर्ष निकाला कि विवादित स्थल पर मंदिर मौजूद था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)