सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को सक्रिय रखें राज्य : हर्षवर्धन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को रक्त विकार वाले लोगों के लिए निर्बाध रक्त दान और खून चढ़ाने की सेवाओं को निर्बाध चालू करने के निर्देश दिए और नॉन-कोविड मरीजों को महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को सक्रिय रखने की सलाह दी।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपने समकक्षों को लिखे पत्र में, उन्होंने उनसे नॉन-कोविड स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कारना सुनिश्चित कराने के लिए कहा।


पत्र में, राज्यों से यह भी कहा गया कि नियमित रोगियों के लिए डायलिसिस, खून चढ़ाना, कीमोथेरेपी और इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से इनकार करना स्वीकार्य नहीं होगा।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी स्वास्थ्य सेवाओं को लॉकडाउन अवधि के दौरान चालू रहना चाहिए।

इस बीच, देश में 1,075 मौतों के साथ कोरोना मामलों की संख्या 33,610 हो गई है जबकि ठीक होने की दर बढ़कर 25.19 प्रतिशत हो गई है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)