SBI changes transaction rules: SBI अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खबर, बैंक ने बदले लेनदेन से जुड़े नियम

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI Bank changed the rules related to transactions

SBI changes transaction rules: SBI खाताधारकों (SBI Account holders) के लिए ये खबर बहुत जरूरी है, क्योंकि इस हफ्ते SBI ने अपने कई नियमों में तब्दीली की हैं। ये रूल्स ATM लेन-देन, मिनिमम बैलेंस और SMS चार्जेज को लेकर हैं। आइए आपको समझाते हैं कि बैंक ने इन नियमों में क्या बदलाव किया है।

बैंक के नए नियम:

1) SBI ने 1 जुलाई से अपने एटीएम निकासी नियमों में बदलाव किया है। अब से इन नियमों का पालन नहीं करने पर ग्राहकों से जुर्माना वसूला जाएगा। SBI मेट्रो शहरों में अपने नियमित बचत खाताधारकों को एटीएम से एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति देता है। मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने पर ग्राहकों से प्रत्येक लेन देन पर चार्ज लिया जाता है।


2) भारतीय स्टेट बैंक ने 18 अगस्त को आपने ग्राहकों को बड़ी सौगात देते हुए जानकारी दी थी है कि अब से सेविंग अकाउंट खाताधारकों से बैंक SMS चार्जेज नहीं लिया जाएगा।

3) अगर आप एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपए से अधिक निकालते हैं तो आपको ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी। इस सुविधा के तहत खाताधारकों को रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक SBI के एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी।

4) बैंक की ये सुविधा खाताधारकों को सिर्फ SBI के एटीएम में मिलेगी। हालांकि अगर आप बाकी किसी दूसरे एटीएम से कैश निकालते हैं तो पहले की तरह आराम से निकाल सकते हैं, तब आपको किसी ओटीपी की जरूरत नहीं होगी।


5) SBI ने बचत खाताधारकों से मासिक न्यूनतम राशि नहीं रखने पर भी शुल्क नहीं लेगा। एसबीआई के 44 करोड़ से अधिक बचत खाताधारकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

6) मार्च 2020 में, एसबीआई ने घोषणा की थी कि वह सभी बचत बैंक खातों के लिए औसत मासिक न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता समाप्त कर रहा है। इससे अब बैंक के सभी बचत खाताधारकों को जीरो बैलेंस की सुविधा मिलने लगेगी।

7) आपको बता दें कि उस समय बैंक मेट्रो शहरों में बचत खाताधारकों को न्यूनतम राशि के रूप में 3000 रुपये, कस्बों में 2000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1000 रुपये खाते में रखने होते थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)