SBI Cards IPO में किया है अप्लाई? आपको शेयर मिले या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI Cards IPO में किया है अप्लाई? आपको शेयर मिले या नहीं, ऐसे चेक करें स्‍टेट्स

SBI Cards IPO के लिए इंतजार का दौर खत्म हो गया है। जिन लोगों ने एसबीआई कार्ड्स के शेयरों के लिए हाल ही में आए आईपीओ में आवेदन किया था, उन्‍हें कंपनी द्वारा शेयरों का आवंटन शुरू कर दिया गया है। अगर आपने आईपीओ में आवेदन किया है तो अपने स्‍टेट्स को लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) की वेबसाइट linkintime.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं, यह आईपीओ का रजिस्‍ट्रार है।

एसबीआई की क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड्स ने 10 करोड़ शेयरों को बेचने के लिए आईपीओ पेश किया था, लेकिन उसे लगभग 225 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। गैर-संस्‍थागत निवेशकों वाली श्रेणी 45 गुना सब्‍सक्राइब्‍ड हुई, जबकि रिटेल निवेशकों की ओर से 2.5 गुना अधिक अभिदान मिला।


बता दें, इस आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 750-755 रुपये के बीच रखा गया है। इस आईपीओ में निवेश के लिए ग्राहक को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी थी, जिसमें 19 शेयर हैं। कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 2,769 करोड़ रुपये जुटा चुकी है, जिसमें 12 म्यूचुअल फंड्स भी शामिल हैं।

40-50 फीसदी प्रीमियम की उम्मीद

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की क्रेडिट कार्ड शाखा SBI Cards इस आईपीओ के द्वारा 10,355 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद रखती है। सभी एनालिस्ट और ब्रोकरेज इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं। इसका प्राइस बैंड से 750 से 755 रुपये रखा गया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि यह अपर बैंड के 40 से 50 फीसदी प्रीमियम यानी करीब 1,000 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है। यानी अगर किसी को इसके शेयर आवंटित होते हैं तो उसे पहले दिन ही 40 से 50 फीसदी का फायदा हो सकता है।

एसबीआई कार्ड्स का शेयर 16 मार्च, 2020 को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होगा। इसके अलावा जिन निवेशकों ने भी यूपीआई के जरिए इस आइपीओ के लिए मैंडेट दिया हुआ है, उस मैंडेट की समयसीमा 21 मार्च 2020 को खत्म होगी। मतलब है कि आपके अकाउंट में ब्लॉक राशि का आप लिस्टिंग नहीं होने की स्थिति में इस्तेमाल कर पाएंगे।


गौरतलब है कि एसबीआई कार्ड्स भारत में दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी है और इसकी बाजार हिस्‍सेदारी लगभग 18 प्रतिशत है। यह देश की पहली क्रेडिट कार्ड कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्‍ट होने जा रही है। एचडीएफसी देश की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी हे।

SBI Cards IPO : शेयर आवंटन के स्‍टेट्स को कैसे करें चेक

Step 1: linkintime.co.in पर जाएं, यह आईपीओ का रजिस्‍ट्रार है, जहां शेयर आवंटन की संपूर्ण जानकारी मिलेगी।

Step 2: यहां सब-सेक्शन पब्लिक इश्यू-इक्विटीज पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुलेगा।

Step 3: ड्रॉप डाउन में SBI Cards and Payment Services को सेलेक्ट करें।

Step 4: इसके बाद अपना पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर या फिर DP/Client ID भरें।

Step 5: अब यहां दिख रहे कैप्‍चा कोड को एंटर करें।

Step 6: सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

अगर आपको पब्लिक इश्यू की कोई जानकारी लेनी है या कोई सवाल है तो ipo.helpdesk@linktime.co.in पर ई-मेल के जरिए पूछ सकते हैं। इसके अलावा 022-49186200 पर कॉल भी कर सकते हैं।


SBI ने मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाली पेनाल्टी हटाई, सेविंग अकाउंट पर सालाना ब्याज दर भी घटा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)