SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई में क्लर्क बनने का बेहतरीन मौका, 8000 पदों के लिए 26 जनवरी तक आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI SO Recruitment 2020 Apply online for Specialist Officer post

SBI Clerk Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क की 8000 से ज्यादा भर्तियां (SBI Clerk 8000 Vacancy) निकाली हैं। स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है।

SBI Clerk Recruitment: Vacancy details

देश भर के तमाम राज्यों में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है। सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी में 865 भर्तियां हैं। मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।


SBI Clerk Recruitment: Eligibility

किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता निर्धारण की तिथि 1 जनवरी, 2020 तय की गई है।

SBI Clerk Recruitment: Age Limit

आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना  1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट है।

SBI Clerk Recruitment: Selection Process

उम्मीदवारों का चयन के लिए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी।


SBI Clerk Recruitment: Important dates

नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च बताई गई है। वहीं एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 बताई गई है। प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड कर सकेंगे।

SBI Clerk Recruitment: Exam Pattern

SBI Clerk Prelims Exam ऑनलाइन होगा। इसमें इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग से 100 प्रश्न होंगे। ऑब्जेक्टवि प्रश्न होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक कटेगा। यानी चार गलत उत्तरों पर एक अंक कट जाएगा। पेपर 1 घंटे का होगा। इसमें पास होने के बाद मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग से सवाल आएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)