17 साल में FD पर सबसे कम ब्याज दे रहा SBI, जानें दूसरे बैंक का क्या है ऑफर

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI SO Recruitment 2020 Apply online for Specialist Officer post

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक महीने के अंदर दूसरी बार फिक्स डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती की है। नई एफडी दरें 27 मई से प्रभावी हो गई हैं। एसबीआई (SBI) ने रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद ये कदम उठाया है। बीते करीब तीन महीनों में यह चौथी कटौती है। कुल मिलाकर बीते 78 दिनों में विभिन्न FD पर ब्याज में 1.1 फीसदी तक की कमी गई है।

इसके साथ ही अब एसबीआई की 1 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.1 फीसदी हो गई है जो 17 साल में सबसे कम है। 5 साल की एफडी पर भी ब्याज दर घटकर 5.4 फीसदी रह गई है जो साल 2015 के आस पास 8.5 फीसदी के करीब थी। एसबीआई ही नहीं दूसरे प्रमुख बैंक भी रेपो रेट कट होने के बाद ब्याज दरें घटा सकते हैं जो अभी एसबीआई से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सुरक्षित निवेश खोज रहे हैं तो फटाफट बेस्ट एफडी रेट पर अपना पैसा लॉक कर सकते हैं।


तय रेट में नहीं होता है बदलाव

बता दें कि एफडी करने के बाद ब्याज दरों में बदलाव होता है भी तो आपके निवेश पर कोई असर नहीं आएगा। यानी अगर आपने किसी बैंक में एक तय समय वाली एफडी में तय रेट पर पैसा जमा कर दिया तो आने वाले दिनों में रेट घटे या बढ़े, उससे आपके निवेश पर कोई असर नहीं होगा। जिस ब्याज दर पर आपने पैसा जमा किया, मेच्योरिटी तक आपको वही मिलेगा। इसी वजह से अभी निवेशकों के पास मौका है कि वे बेस्ट रेट देखकर डील लॉक कर दें।

SBI

1 साल से 2 साल से कम तक पर: 5.10 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 5.10 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 5.30 फीसदी
5 साल की एफडी पर: 5.40 फीसदी
5 साल से 10 साल तक पर: 5.40 फीसदी

HDFC बैंक

1 साल की एफडी पर: 5.60 फीसदी
1 साल से 2 साल की एफडी पर: 5.60 फीसदी
2 साल से 3 साल की एफडी पर: 5.75 फीसदी
5 साल की एफडी पर: 5.75 फीसदी


ICICI बैंक

1 साल की एफडी पर: 5.55 फीसदी
1 साल से 2 साल की एफडी पर: 5.75 फीसदी
2 साल से 3 साल की एफडी पर: 5.75 फीसदी
5 साल की एफडी पर: 5.75 फीसदी

बैंक आफ बड़ौदा (BoB)

1 साल की एफडी पर: 5.55 फीसदी
400 दिन से 23 साल की एफडी पर: 5.55 फीसदी
2 साल से 3 साल तक की एफडी पर: 5.55 फीसदीश्
5 साल की एफडी पर: 5.70 फीसदी

एक्सिस बैंक

1 साल की एफडी पर: 5.80 फीसदी
2 साल की एफडी पर: 5.75 फीसदी
2 साल से 3 साल की एफडी पर: 5.75 फीसदी
5 साल की एफडी पर: 5.75 फीसदी

पोस्ट ऑफिस (Time Deposit)

पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट के नाम से एफडी करने की सुविधा है।

1 साल के लिए टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
2 साल के लिए टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
3 साल के लिए टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट: 6.7 फीसदी


ऑनलाइन सीखे मनी बैंकिंग और अर्थव्यवस्था में रिजर्व बैंक की भूमिका

आरबीआई ने कामकाजी पूंजी ऋण पर ब्याज भुगतान 3 महीने स्थगित किया

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)