SBI: एसबीआई सस्ते प्रॉपर्टी खरीदने का दे रहा है मौका, जानें क्या है तरीका

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI की इन सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा ब्रांच, घर बैठे एक फोन से हो जाएगा काम

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक नई सौगात लेकर आया है। एसबीआई 30 सितंबर को मेगा ई-ऑक्शन (नीलामी) करने जा रहा है। बैंक आज 1,000 से ज्यादा प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है।

ओपन प्लॉट, रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी इसमे शामिल हैं। बता दें कि ये उन लोगों की गिरवीं प्रॉपर्टी हैं जो कर्ज नहीं चुका पाए हैं। अपना बकाया वसूलने के लिए एसबीआई इन प्रॉपर्टीज को नीलाम कर रहा है।


अगर आपको नीलामी की प्रक्रिया या प्रॉपर्टी संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप अपने एसबीआई बैंक शाखा में जा कर ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार बैंक गिरवीं या कोर्ट के आदेश से कुर्क की गईं अचल संपत्तियों को नीलामी के समय पारदर्शिता के साथ काम करता है।

बैंक की मानें तो वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, उसकी माप, स्थान आदि समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में ही प्रदान कर देता है।

कैसे लें ई-ऑक्शन में भाग?


– ई-नीलामी नोटिस में उल्लिखित विशेष संपत्ति के लिए EMD (अर्नेस्ट मनी जमा)
– केवाईसी डाक्युमेंट्स: इसे संबंधित बैंक शाखा में जमा करना होगा।
– वैलिड डिजिटल सिग्नेचर: डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए बोलीदाता ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क करें।
– लॉग-इन आईडी और पासवर्ड: संबंधित ब्रांच को ईएमडी और केवाईसी डाक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामीकर्ता द्वारा बोलीदाताओं की ईमेल आईडी पर लॉग-इन आईडी व पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

ई-नीलामी में भाग लेने से जुड़ी सभी जानकारी के लिए इन लिंक्स पर जाएं-

https://www.bankeauctions.com/Sbi
https://sbi.auctiontiger.net/EPROC/
https://ibapi.in
https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)