SBI SO Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI SO Recruitment 2020 Apply online for Specialist Officer post

SBI SO Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्पेशल कैडर ऑफिसर्स के पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई, 2020 है।

इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी आवेदन प्रक्रिया को तभी पूरा माना जाएगा, जब आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से अंतिम तिथि खत्म होने से पहले किया जाएगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एसओ के पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बैंक में 13 फ्रेश वैकेंसी और 51 बैकलॉग वैकेंसी को भरा जाएगा।


कैसे होगा चयन-

एसबीआई एसओ (SBI SO) भर्ती 2020 के तहत इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर होगा। उम्मीदवार को उसकी शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) के आधार पर ही इंटरव्यू में बुलाया जाएगा।

अगर उम्मीदवार (Candidate) का नाम शॉर्टलिस्ट (Shortlist) होता है। बैंक (Bank) द्वारा गठिन चयन समिति (Selection Committee) ही शॉर्टलिस्ट करने के तरीके का फैसला लेगी, कि कितने उम्मीदवारों को इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाना है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में किन पदों पर निकाली गई भर्तियां-

हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च)- 1 पद, सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस एंड डाटा एनालिटिक्स)- 1 पद, सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)- 1 पद, इंवेस्टमेंट ऑफिसर- 9 पद, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 1 पद,


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में बैकलॉग वैकेंसी-

रिलेशनशिप मैनेजर- 48 पद, रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)- 3 पद

सलाना वेतनमान-

हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च)- 80 लाख से 99.32 लाख

प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 12 लाख से 18 लाख

रिलेशनशिप मैनेजर- 6 लाख से 15 लाख

रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)- 10 लाख से 28 लाख

सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस एंड डाटा एनालिटिक्स)- 25 लाख से 50 लाख

सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)- 7 लाख से 10 लाख

इंवेस्टमेंट ऑफिसर- 12 लाख से 18 लाख


17 साल में FD पर सबसे कम ब्याज दे रहा SBI, जानें दूसरे बैंक का क्या है ऑफर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)