सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं की पुलिस सुरक्षा पर शुक्रवार को सुनवाई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय शुक्रवार को उन दोनों महिलाओं की 24 घंटे पुलिस सुरक्षा की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिन्होंने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया था। दोनों महिलाओं को लगातार धमकियां मिल रही हैं। वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने याचिका की सुनवाई गुरुवार को करने का आग्रह किया, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई 18 जनवरी (शुक्रवार) को होगी।

कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी ने 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे, जिसका व्यापक विरोध हुआ था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)