सबसे कठिन शैलियों में से है कॉमेडी करना : अनीस बज्मी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने कहा है कि एक बड़े दर्शक वर्ग के लिए कॉमेडी करना सबसे कठिन शैलियों में से एक है। उनके निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म ‘पागलपंती’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।

‘पागलपंती’ फिल्म के गाने ‘तुम पर हम है अटके यारा’ के लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, “मैंने इमोशनल ड्रामा, रोमांटिक फिल्में और सस्पेंस थ्रिलर समेत कई फिल्मों की कहानी लिखी हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो आज भी कॉमेडी लिखते समय मुझे डर लगता है।”


बज्मी ने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि एक बड़े दर्शक वर्ग के लिए कॉमेडी लिखना सबसे कठिन शैलियों में से एक है।”

मुंबई में गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज, कृति खरबंदा, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और उर्वशी रौतेला के अलावा निमार्ता भूषण कुमार और कुमार मंगत सहित फिल्म के सभी कलाकार शामिल रहे।

बज्मी ने ‘नो एंट्री’ (2005), ‘वेलकम’ (2007), ‘सिंग इज किंग’ (2008), ‘रेडी’ (2011) और ‘वेलकम बैक’ (2015) समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)