रिकार्ड: सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने कुलदीप

  • Follow Newsd Hindi On  
रिकार्ड: सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने कुलदीप

राजकोट | कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। कुलदीप ने 58वें में विकेटों का शतक पूरा किया। इससे पहले हरभजन सिंह ने 2003 में 76वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे।

वैसे भारत की ओर से सबसे तेजी से 100 विकेट लेने का रिकार्ड मोहम्मद शमी (56 मैच) के नाम है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह (57 मैच) हैं।


विश्व में सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट लेने का रिकार्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है। राशिद ने 44वें मैच में 100 विकेट लिए थे।

इसके बाद आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (52) का नाम है। पाकिस्तान के लेग स्पिनर सकलेन मुश्ताक (53 मैच) तीसरे स्थान पर हैं।


ICC Awards 2019: रोहित शर्मा चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ ODI क्रिकेटर, कोहली को मिला खास अवॉर्ड


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)