सब्यसाची ने फैशन जगत में 20 साल पूरे किए

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| फैशन डिजायनर सब्यसाची मुखर्जी ने फैशन की दुनिया में 20 साल पूरे कर लिए हैं और उन्होंने यहां एक भव्य फैशन शो का आयोजन कर अपने लेबल की इस शानदार यात्रा का जश्न मनाया।

 एक बयान के अनुसार, उन्होंने शनिवार को फ्रेंच फैशन कंपनी क्रिश्चियन लोबॉटिन के साथ जूतों और हैंडबैग का एक्सक्लूसिव कलेक्शन पेश किया।


अपने कलेक्शन और अब तक के सफर पर डिजायनर (45) ने कहा, “मैंने 1999 की गर्मियों में कोलकाता के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में स्नातक किया था। मेरे स्नातक के कलेक्शन का नाम कशगार बाजार था जो वैश्विक यात्रियों, जिप्सियों, वेश्याओं, प्रस्तुति देते कलाकारों और सिल्क रूट में मेरी कल्पनाओं से प्रेरित था।”

उन्होंने कहा, “साल 2019 में जब मैं ब्रांड के 20 साल होने की खुशी मना रहा हूं तो मैं कशगार बाजार को अपने वैश्विक दर्शकों को दिखाता हूं। मेरे पहले डिजायन कलेक्शन कशगार बाजार से प्रेरणा लेता हूं। इसमें संस्कृति, रंग, टेक्सटाइल्स और क्राफ्ट्स का संयोजन देखा है।”

कार्यक्रम में अभिनेत्री अलिया भट्ट, अदिति राव हैदरी, जाह्नवी कपूर तथा कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)