Sushant Singh Rajput Case: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, सुशांत सिंह सुसाइड केस में CBI करेगी जांच

  • Follow Newsd Hindi On  
CBI engaged in knowing the truth of Sushant's death know every latest update related to this case

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सुशांत सिंह राजपूत केस लेकर सुप्रीम कोर्ट में जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि इस केस में बिहार सरकार सफाई देने में सक्षम है।

अब इस केस में मुंबई पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई थी वह सही थी। अब इस मामले में किसी तरह का कोई पहलू आता है उसकी भी जांच सीबीआई करेगी। इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस की दलील को सही माना है।


सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज सुबह 11 बजे अपना फैसला सुनाना था। कोर्ट को सुनवाई में यह तय करना था कि इस मामले की जांच कौन करेगा। इससे पहले इस मामले में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था।

सुनवाई कर रहे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी। मामले से जुड़े सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया था। महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर को मुंबई पुलिस को सौंपने की मांग की थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)