गोरखपुर से मुंबई और बेंगलुरु के लिए चलने जा रही प्राइवेट ट्रेनों का शेड्यूल तय, जानें किस-किस दिन चलेगी ट्रेन

  • Follow Newsd Hindi On  
Schedule for private trains going from Gorakhpur to Mumbai and Bengaluru

गोरखपुर स्टेशन से प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की तैयारी अब और तेज हो गई है। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने इसके नए शेड्यूल की तैयारियां कर ली है। अब सिर्फ टाइम टेबल (समय सारिणी) बाकी रह गया है। फिलहाल टाइल टेबल के लिए पूर्वोत्तर और अन्य जोन के अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है।

एक खबर के मुताबिक जल्द ही टाइम टेबल पर भी मुहर लग जाएगी। फिलहाल, प्रथम चरण में गोरखपुर से दो प्राइवेट ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहली ट्रेन गोरखपुर से मुंबई के बीच दौड़गी। जो गोरखपुर स्टेशन से सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और रविवार को मुंबई के लिए रवाना होगी। दूसरी ट्रेन गोरखपुर से बेंगलुरु के बीच चलेगी।  यह ट्रेन गोरखपुर से बुधवार और गुरुवार को बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।


विभागीय जानकारों के अनुसार टाइम टेबल फाइनल होने के बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। हालांकि, अभी इसमें वक्त लगेगा। लेकिन यह दोनों प्राइवेट ट्रेनें चल जाने से पूर्वांचल, नेपाल और बिहार के लोगों का सफ़र पहले से ज्यादा सुमग हो जाएगा। गोरखपुर से मुंबई के लिए आधा दर्जन ट्रेनें चलती हैं। इसके बाद भी सामान्य दिनों में पूरे साल कभी भी कंफर्म आरक्षित टिकट नहीं मिलता है।

प्राइवेट ट्रेनें औसत 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। इस वजह से ट्रेनों के लेट होने की गुंजाइश ज्यादा नहीं होंगी। इन ट्रेनों में यात्रियों और रेलकर्मियों को किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं मिलेगी। इन ट्रेनों में किराया नियमित चलने वाली ट्रेनों से अधिक होगा। प्राइवेट ट्रेनों का परिचालन भी रेलवे के हाथों में ही होगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)