सचिन के ‘100 एमबी’ एप ने लांच किया लाइव स्पोर्ट्स क्विज

  • Follow Newsd Hindi On  
ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से लिया संन्याास

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| सचिन तेंदुलकर के एप ‘100 एमबी’ और जेटसिंथेसिस के संयुक्त उद्यम ने गुरुवार को ‘100 एमबी कैश क्विज’ नाम से एक क्वीज थीम को लांच किया। इस क्विज में भारत के क्रिकेट जगत के इतिहास से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

एक बयान के अनुसार, सचिन ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो जारी कर ‘100 एमबी कैश क्विज’ लांच की घोषणा की थी। यह क्वीज क्रिकेट के प्रशंसकों तक लाइव पहुंचेगे और जीतने वाले को 10,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा।


इस लांच के बारे में जेटसिंथेसिस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन नवानी ने कहा, “वर्तमान में ‘100 एमबी’ एप ने वैश्विक रूप से लाखों प्रशंसकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है। प्रशंसकों के अनुभव को और बेहतर करने के लक्ष्य के तहत हम इस ‘100 एमबी कैश क्विज’ की घोषणा कर बेहद खुश हैं।”

सचिन ने कहा, “इस एप के पीछे का मुख्य कारण एक ही मंच पर खेल के प्रशंसकों के साथ जुड़ना था। मैं इस एप के नए फीचर की घोषणा से बेहद खुश हूं, जिसमें सभी प्रशंसक आकर क्रिकेट के बारे में अपनी जानकारी की परीक्षा ले सकते हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)