सचिन की सकारात्मकता प्रभाव छोड़ने वाली है : संदेश झिंगान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी संदेश झिंगान ने कहा है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सकारात्मकता दूसरे पर काफी बड़ा प्रभाव छोड़ती है। उन्होंने साथ ही सचिन के साथ की एक कहानी भी साझा की।

सचिन, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स के सह मालिक हैं। संदेश ने बताया कि जब ब्लास्टर्स की टीम 2014 में एटीके से फाइनल हार गई थी तो सचिन ने कैसे उन्हें प्रेरित किया था। संदेश ने कहा कि सचिन ने उनसे कहा था कि वह छह बार के बाद विश्व कप जीते थे।


संदेश ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ फेसबुक लाइव सेशन में कहा, “मैं काफी निराश और दुखी था। वह मेरे पास आए और कहा कि संदेश मैं छह बार में विश्व कप जीत सका था। पहली हार के बाद आप हिम्मत नहीं हार सकते।”

उन्होंने कहा, “फाइनल में एटीके से हारने के बाद हम लोग काफी निराश थे। सचिन की सकारात्मकता प्रभाव छोड़ती है। जब वो आस-पास होते हैं तो आप काफी उत्साही रहते हो। उनकी शांत रहने की आदत ऐसी है कि उससे हमें सीखना चाहिए।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)