सचिन ने ड्राइवरलेस पार्किं ग का अनुभव साझा किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)| दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर शानिवर को एक वीडियो पोस्ट कर ड्राइवरलेस पार्किं ग का अनुभव साझा किया। सचिन ने कहा कि उन्हें इस दौरान ऐसा लगा कि ‘मिस्टर इंडिया’ उनके लिए काम कर रहे हैं। ‘मिस्टर इंडिया’ 1987 में आई एक हिंदी फिल्म है, जिसमें अभिनेता अनिल कपूर अदृश्य होकर कई कामों को अंजाम देते हैं।

सचिन ने अपनी पोस्ट में अनिल को भी टैग किया। सचिन ने यह अनुभव अपनी बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार के साथ साझा किया।


सचिन ने पोस्ट में लिखा, “अपनी कार को गैरेज में अपने आप पार्क होते देखना रोमांचक अनुभव था। ऐसा लगा कि मिस्टर इंडिया अनिल कपूर ने सब कुछ अपने नियंत्रण में ले लिया हो।”

वीडियो में सचिन कार की आगे की सीट पर बैठे हैं और कार को पार्क करने का आदेश देते दिखाई दे रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)