Bihar election 2020: महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय! जानें किस दल को क्या मिलेगा

  • Follow Newsd Hindi On  
Seat sharing formula decided in the Grand Alliance Know which party will get what

Bihar election 2020: आरजेडी (RJD) नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फाॅर्मूला लगभग तय किया जा चुका है़। इस सीट फाॅर्मूले के तहत आरजेडी अपने कोटे से वीआइपी व वाम दलों को सीटें देगा, जबकि कांग्रेस कोटे में निर्धारित सीटों में ही रालोसपा की हिस्सेदारी होगी।

जानकारों के मुताबिक आरजेडी कोटे से तीनों साम्यवादी दल सीपीआई, सीपीएम और भाकपा- माले को सीटें दी जा सकती हैं। दो सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा और कुछ सीटें मुकेश सहनी नेतृत्व वाली वीआईपी दल को दी जाएगी। आरजेडी ने अपने ही कोटे से बीएसपी और दूसरे छोटे -छोटे दलों के लिए भी कुछ सीटें रखी हैं।


एक खबर के मुताबिक इन छोटे दलों को किसी रणनीति के तहत महागठबंधन का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस तरह आरजेडी खुद करीब 130 से 135 सीटों पर उतर सकता है़। वहीं महागठबंधन का दूसरे बड़े दल कांग्रेस को अपने कोटे से रालोसपा को संतुष्ट करना है़।

राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक दोनों बड़े दलों में इस बात पर सहमति बन चुकी है कि सीट का आवंटन का आधार दलों के पास विधानसभा क्षेत्र विशेष में उम्मीदवारी योग्य चेहरा होना चाहिए़ और अगर किसी भी दल के पास क्षेत्र विशेष में जाना -पहचाना चेहरा नहीं है, तो उसे किसी भी टिकट नहीं दिया जाएगा।

अब इस सिद्धांत के आधार पर कैडर शून्य पार्टियां आरजेडी या कांग्रेस से मोलभाव करने की स्थिति में बिल्कुल नहीं है। खबरों के मुताबिक महागठबंधन के मुखिया लालू प्रसाद ने इस फाॅर्मूले को ही सीट बंटवारे का आधार बनाया है़। राजद सुप्रीमो का मानना है कि इस बार आर -पार की लड़ाई में सिर्फ उम्मीदवार अहम भूमिका निभाएंगे।


इधर, आरजेडी सूत्रों ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया कि उनकी पार्टी से असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी एआइएमआइएम से किसी तरह की कोई बात जारी है। आरजेडी सूत्रों के मुताबिक एआइएमआइएम के साथ किसी तरह की बातचीत हो फिलहाल ऐसा संभव ही नहीं दिख रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)