सेबी ने प्रमोटर्स की शिकायतों पर इंडिगो से मांगे जवाब

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)| बाजार नियामक सेबी ने किफायती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी, इंडिगो से इसके एक प्रमोटर राकेश अग्रवाल की तरफ से उठाई गई कथित शिकायत पर जवाब मांगा है। इंडिगो की नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, “हम आपको सूचित करते हैं कि इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के निदेशक मंडल को राकेश गंगवाल की तरफ से आठ जुलाई, 2019 को लिख हुआ एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसकी प्रति स्टॉक एक्सचेंजेज के पास पहले से है। पत्र में कंपनी को सूचित किया गया है कि उन्होंने सेबी को एक पत्र लिखकर अपनी कथित शिकायतों पर नियामकीय हस्तक्षेप की मांग की है।”

बीएसई में की गई नियामकीय फाइलिंग में कहा गया है, “सेबी ने इस बीच कंपनी से 19 जुलाई, 2019 तक इस पत्र का जवाब देने को कहा है, जिसका कंपनी पालन करेगी।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)