‘सुपर 30’ से लेकर ‘द लॉयन किंग’ तक, यहां देखें जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
'सुपर 30' से लेकर 'द लॉयन किंग' तक, यहां देखें जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट

जून का महीना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से काफी लाभदायक रहा। सलमान खान की ‘भारत‘ और शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार पर कमाई की। कबीर सिंह अब भी चल रही है। वहीं, आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15‘ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है अब जुलाई का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने ‘सुपर 30‘ और ‘जजमेंटल है क्या’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। अब देखना होगा कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाएंगी। आइये जानते हैं इस महीने कौन सी फिल्में होंगी रिलीज।

मलाल (Malaal- July 5) 


इस महीने की शुरुआत न्यू कमर्स की फिल्म से होगी 5 जुलाई को ‘मलाल’ रिलीज होगी। इस फिल्म से जावेद जाफरी के मिजान जाफरी और संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन भंसाली ने किया है।

सुपर 30 (Super 30- July 12) 


सुपर 30, इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म पुरस्कार विजेता गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन और उनके कार्यक्रम ‘सुपर 30’ पर आधारित है। जिसके तहत उन्होंने आईआईटी प्रवेश परीक्षाओं के लिए बच्चों को वंचित रखा। इस फिल्म में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, वीरेंद्र सक्सेना, अमित साध और नंदीश सिंह भी हैं।

द लॉयन किंग (The Lion King- July 19) 

द लॉयन किंग जंगल की कहानी है, जिसका राजा मुफासा है। यह फिल्म भविष्य के राजा सिम्बा के बड़े होने और राज्य पाने के संघर्ष पर आधारित है। जॉन फेवरू द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जायेगा।

अर्जुन पटियाला (Arjun Patiala – July 26) 

कृति सैनॉन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की यह कॉमेडी- ड्रामा फिल्म 26 जुलाई को दर्शकों को गुदगुदाने बड़े पर्दे पर आएगी। रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में हैं। वहीं, दोसांझ और शर्मा पुलिसकर्मियों के रूप में नजर आ रहे हैं। अर्जुन पटियाला का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत और राजकुमार राव की जजमेंट हाई है क्या से होगा।

जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya-July 26)

Image result for judgemental hai kya

कंगना रनौत और राजकुमार राव की डार्क कॉमेडी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ 26 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी। निर्माता एकता कपूर ने इसे एक काल्पनिक थ्रिलर फिल्म बताया था। जजमेंटल है क्या कनिका ढिल्लन द्वारा लिखी गई है और यह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रकाश कोवेलामुदी द्वारा अभिनीत है, जिन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म टाइटल और डेट्स को लेकर विवादों में बनी रही है।


जुलाई में पड़ रहे हैं ये राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस, यहां देखें पूरी लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)