सेलिब्रिटियों पर किस तरह पड़ रहा लॉकडाउन का प्रभाव

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन की अवधि ने कई मशहूर हस्तियों के लिए वास्तविकता बदल दी है। वहीं सेलिब्रिटी भी इसका खुले दिमाग से स्वागत कर रहे हैं।

उनकी जिदंगी में होने वाले कुछ बदलाव इस तरह हैं:


प्रेम से विरक्त, लेकिन लॉकडाउन से हुए एकजुट-

कई लोकप्रिय दंपतियों के लिए, लॉकडाउन काफी बदलाव लेकर आया है। उदाहरण के तौर पर ऋतिक रोशन और सुजैन खान जो अलग हो चुके हैं, और इम्तियाज अली-प्रीति अली; डेमी मूर और ब्रूस विलिस, अपने बच्चों के साथ मिलकर लॉकडाउन बिता रहे हैं। उनका सोशल मीडिया हैंडल इस बात की झलक पेश करता है कि वे किस तरह से अपना समय साथ बिता रहे हैं।

कोरोना योद्धा बने स्टार-


महामारी के खिलाफ लड़ाई में वित्तीय सहायता करने के अलावा, कुछ सितारे कोरोना योद्धाओं के रूप में लड़ाई में शामिल हो रहे हैं। अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा, जिन्होंने संजय मिश्रा के साथ ‘कांचली लाइफ इन ए स्लाउज’ में काम किया, वह वर्तमान में मुंबई के एक अस्पताल में कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए एक वॉलेंटियर के रूप में काम कर रही हैं और वहीं अभिनेता आशीष गोखले भी कोरोनोवायरस रोगियों के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में काम कर रहे हैं।

वहीं पश्चिम में अभिनेता सीन पेन ने कोरोनोवायरस टेस्टिंग सेंटर चलाने के लिए लॉस एंजेलिस में अधिकारियों के साथ भागीदारी की है।

एहतियाह का ध्यान, लेकिन फैशन के साथ-

सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल तब वायरल हो गई, जब उन्हें कोरोनोवायरस से बचाव के लिए एक हवाई अड्डे पर हैजमैट सूट, सर्जिकल मास्क और रबर के दस्ताने पहने देखा गया। और सिर्फ इतना ही नहीं, सेलिब्रिटी स्टाइलिश और ग्लैमरस रहते हुए खुद को बीमारी से बचाने के लिए सभी सावधानियां बरत रहे हैं। किम कार्दशियां वेस्ट को भी मास्क और दस्ताना पहने देखा गया।

इसके अलावा स्टार्स अपने फैंस और फॉलोअर्स को इस बात के बारे में भी अपडेट करते रहते हैं कि वो अपना खाली समय कैसे बिता रहे हैं। वे अपने वर्कआउट शेड्यूल से लेकर रसोईघर में खाना पकाने और बागवानी में काम तक को अपडेट कर रहे हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)