सेना दिल्ली में सोमवार को हथियारों और गोला-बारूदों का करेगी प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय सेना सोमवार को यहां होने जा रहे एक कार्यक्रम में आम जनता के सामने अपने हथियारों और गोला-बारूदों का प्रदर्शन करेगी। 15 अगस्त को भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पहले यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह उपकरण 12 अगस्त को टैगोर गार्डन के पैसिफिक मॉल में प्रदर्शित किए जाएंगे।

अधिकारियों ने कहा कि सेना द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले कई हथियार और गोला-बारूद इस दौरान दिखाए जाएंगे।


दिखाए जाने वाले हथियारों में बोफोर्स आर्टिलरी गन, एके -47, नाइट विजन डिवाइस, अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, 130 एमएम गन, संचार उपकरण, पैदल सेना के हथियार, दूरबीन, कमांडो किट और स्नाइपर सूट शामिल हैं।

प्रदर्शन के दौरान आने वाले लोगों को उपकरण के बारे में समझाने के लिए सेना के लगभग 200 कर्मी स्थल पर तैनात रहेंगे।

इसके साथ ही आने वालों को सैन्य कर्मियों के साथ बातचीत करने का मौका मिल सकता है।


इस दौरान एक संगीत प्रदर्शन भी होगा, जिसका प्रदर्शन आर्मी जैज और पाइप बैंड द्वारा किया जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)