Happy Ganesh Chaturthi 2020 Messages: गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर अपने सगे-संबंधियों को दें शुभकामनाएं, भेजें ये मैसेज और शानदार वॉलपेपर्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Ganesh chaturthi 2020 date muhurat puja vidhi and significance

Happy Ganesh Chaturthi 2020 Wishes:  देशभऱ में गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती हैं।  गणेश उत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतर्दर्शी तक यानी दस दिनों तक चलता है। इसके बाद चतुर्दशी को इनका विसर्जन किया जाता है। 10 दिनों के इस गणेशोत्सव का माहौल कुछ अलग ही होता है।

गणेशोत्सव के जश्न के दौरान हर गली, मोहल्ले में गणेश पांडाल सजते हैं और घर-घर में भी भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित होती है। अगर आप भी इस मौके पर अपने करीबियों को गणेश चतुर्थी की बधाइयां देने के लिए बधाई संदेश ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपकी तलाश पूरी होगी।


भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहें आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi!!

Stylish happy ganesh chaturthi creative card design | Free Vector

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
“गणेशजी” से बस यही दुवा है
आप खुशी के लिए नहीं
खुशी आप के लिए तरसे


Happy Ganesh Chaturthi - Trigon Structure

 

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi Wishes Hindi,English,Marathi,Kannada,Telugu ...

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

When is Teachers' Day 2019, why it is celebrated on 5th September ...

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर,
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दे अर्पण!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi 2020 Wishes, Whatsapp Status, Quotes, DP ...

गणपति बप्पा आए हैं,
साथ खुशहाली लाए हैं,
गणपतिजी के आशीर्वाद से,
हमने सुख के यह गीत गाए हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Mother's Pride » HAPPY GANESH CHATURTHI! GANPATI BAPPA MORYA!

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)