SRS Yadav passes away: सपा के वरिष्ठ नेता और MLC एसआरएस यादव का कोरोना से निधन, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  
Senior SP leader and MLC SRS Yadav died from Corona

SRS Yadav passes away: समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तम्भ एसआरएस यादव (SRS Yadav) का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया। समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य पार्टी के बृहद संगठन के प्रणेता एसआरएस यादव का संजय गांधी पीजीआइ के कोविड राजधानी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

एसआरएस यादव पार्टी मुलायम सिंह यादव के साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सबसे करीबी लोगों में शामिल थे। वे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सलाहकारों में शुमार थे। समाजवादी पार्टी के कार्यालय की कमान भी एसआरएस यादव ही संभालते थे। पार्टी में शीर्ष नेतृत्व का उन पर खास भरोसा था।


उन्नाव निवासी एसआरएस यादव पहले कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से हुई। मुलायम सिंह यादव जब पहली बार मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एसआरएस को अपना विशेष कार्याधिकारी यानी ओएसडी नियुक्त किया था।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एसआरएस यादव के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि आज हमने वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के निधन से हम सब स्तब्ध हैं। प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदस्य विधान परिषद एसआरएस यादव के निधन का संदेश जानकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक से लेकर विधान परिषद् तक का सफर तय करने में उनकी कर्मठता सहनशीलता और कार्यकुशलता की वजह से ही लोगों में बाबूजी के रूप लोकप्रिय रहे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)