सेंसेक्स 300 अंक तक टूटा, रुपये में कमजोरी जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| विधानसभा चुनावों के नतीजों से जुड़ी अनिश्चितताओं और रुपये में कमजोरी की वजह से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में 350 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सभी सेक्टरों में गिरावट है।

दोपहर एक बजे सेंसेक्स 303.74 अंकों की गिरावट के साथ 35,580.67 पर है। अब तक के कारोबार में सेंसेक्स 35,707.23 अंकों के उच्चतम और 35,468.12 के साथ निम्नतम स्तर तक चला गया।


इस दौरान निफ्टी 103.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,679.15 पर रहा।

ओपेक द्वारा तेल आपूर्ति में कटौती की संभावनाओं के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उथल-पुथल बनी हुई है।

भारतीय रुपये में कमजोरी जारी है और एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71 के स्तर पर है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)