सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी भी तेज

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी देखी गई। सेंसेक्स पिछले सत्र से कमजोरी के साथ खुलने के बाद 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफटी भी 8900 के उपर कारोबार कर रहा था।

हालांकि सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे पिछले सत्र से 248.34 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 30444.51 पर जबकि निफटी 65.55 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 8944.65 पर कारोबार कर रहा था।


बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीके के ईजाद की दिशा में प्रगति को लेकर पिछले सत्र मे तेजी आई था, मगर बुधवार को विदेशी बाजारों से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिला, फिर भी घरेलू बाजार में तेजी देखी जा रही है । हालांकि तिमाही नतीजों और देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निवेशकों का रूझान प्रभावित होगा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई)के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 36.58 अंकों की कमजोरी के साथ 30,159.59 पर खुला और 30,524.53 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 10.05 अंकों की बढ़त के साथ 8889.15 पर खुला और 8975.50 तक चढ़ा।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)