सेंसेक्स 306 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 82 अंक नीचे बंद हुआ (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का दौर जारी रहा।

  बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 306 अंकों की गिरावट के साथ 38,031 पर बंद हुआ और एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 82 अंक फिसल कर 11,337 पर रहा। हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 447 अंक लुढ़क कर 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।


इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.49 अंकों की कमजोरी के साथ 38,333.52 पर खुला और सुस्त कारोबार के बीच लुढ़क कर 37,890.32 के स्तर तक गिर गया, लेकिन सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 305.88 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 38,031.13 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी रही जबकि 14 शेयरों में मंदी रही। सेंसक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में यस बैंस (9.49 फीसदी), वीईडीएल (3.85 फीसदी), रिलायंस (2.52 फीसदी), एशियन पेंट (2.49 फीसदी) और मारुति (2.48 फीसदी) शामिल रहे जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (5.09 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.32 फीसदी), कोटक बैंक (3.08 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (2.67 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (2.21 फीसदी) शामिल रहे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 26.4 अंकों की कमजोरी के साथ 11,392.85 पर खुला और 82.10 अंकों यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 11,337.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,398.15 जबकि निचला स्तर 11,301.25 रहा।


बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 84.16 अंकों यानी 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,994.18 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 153.53 अंकों यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 13,156.82 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि नौ सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में इनर्जी (1.92 फीसदी), धातु (1.89 फीसदी), तेल व गैस (1.07 फीसदी), टेलीकॉम (0.61 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.60 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में वित्त (2.28 फीसदी), एफएमसीजी (1.43 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.42 फीसदी), रियल्टी (1.33 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.62 फीसदी) शामिल रहे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)