सेंसेक्स 33300 पर बंद, निफ्टी 9800 के ऊपर (राउंडअप)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। अनलॉक-1 से देश में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गुलजार रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 979.42 अंकों यानी 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 33303.52 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 245.85 अंकों यानी 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 9826.15 पर बंद हुआ। लगातार चौथे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 481.95 अंकों की तेजी के साथ 32,906.05 पर खुला और 33,673.83 तक चढ़ा। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 32,876.55 रहा।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 146.55 अंकों की तेजी के साथ 9726.85 पर खुला और 9931.60 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 9706.95 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 314.18 अंकों यानी 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 12,157.40 पर, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 330.16 अंकों यानी 3.03 फीसदी की तेजी के साथ 11,222.76 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी, जबकि पांच में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (10.62 फीसदी), टाइटन (9.61 फीसदी), टाटा स्टील (6.72 फीसदी), एसबीआईएन (6.08 फीसदी) और एमएंडएम (5.73 फीसदी) शामिल रहे।


गिरावट वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (2.17 फीसदी), अल्ट्रा सीमेंट (2.16 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.99 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (1.59 फीसदी) और एलएंडटी (0.45 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (6.56 फीसदी), मेटल (3.92 फीसदी), फाइनेंस (3.77 फीसदी), बैंके इंडेक्स (3.26 फीसदी), एनर्जी (3.21 फीसदी) और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (3.21 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2877 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2033 में तेजी रही, जबकि 976 में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 168 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)