Share market: सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा फिसला, निफ्टी भी 100 अंक टूटा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock market) में सोमवार को कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई लेकिन जल्द ही गिरावट आ गई। सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूटकर 48,512 पर आ गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 14,260 तक फिसला। आरंभिक कारोबार के दौरान शेयर बाजार (Share market) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

सेंसेक्स सोमवार सुबह 9.49 बजे पिछले सत्र से 292.38 अंकों यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 48,586.16 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 109.25 अंकों यानी 0.76 फीसदी की कमजेारी के साथ 14,262.65 पर बना हुआ था।


जानकार बताते हैं कि मुनाफावसूली हावी होने के कारण घरेलू शेयर बाजार (Share market) में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 375.14 अंकों की तेजी के साथ 49,253.68 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,263.15 तक चढ़ने के बाद फिसकर 48,512.02 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 105.90 अंकों की तेजी के साथ 14,477.80 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,491.10 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 14,260.25 पर आ गया।


देश की 40 से ज्यादा कंपनियां सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)