सेंसेक्स 47,000 से नीचे बंद हुआ, निफ्टी में मामूली बढ़त (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को नरमी के साथ कारोबार हुआ। हालांकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और सत्र के आखिर में लिवाली लौटने से सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पहली बार 47,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर खुला, जबकि बीते सत्र से महज 70 अंकों की बढ़त बनाकर 46,961 के करीब बंद हुआ। निफ्टी भी 13,772.85 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छूने के बाद सत्र के आखिर में बीते सत्र से महज 20 अंकों की बढ़त के साथ 13,761 के करीब बंद हुआ।

जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय बाजार में भी कारोबारी रुझान कमजोर रहा। साथ ही, मुनाफावसूली का भी दबाव बना रहा।


सेंसेक्स बीते सत्र से 70.35 अंकों यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 46,960.69 पर बंद हुआ और निफ्टी पिछले सत्र से 19.85 अंकों यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 13,760.55 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 135.68 अंकों की तेजी के साथ 47,026.02 पर खुला और बंद होने से पहले दिनभर के कारोबार के दौरान 46,630.31 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 23.70 अंकों की तेजी के साथ 13,764.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,772.85 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 13,658.60 रहा।


हालांकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 62.88 अंकों यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17,801.18 पर ठहरा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 42.20 अंक यानी 0.24 फीसदी फिसलकर 17,769.10 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 13 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इन्फोसिस (2.64 फीसदी), बजाज ऑटो (2.39 फीसदी), एसबीआईएन (1.42 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.40 फीसदी) और एचसीएलटेक (1.32 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (3.30 फीसदी), ओएनजीसी (2.51 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.09 फीसदी), मारुति (1.64 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (0.84 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 10 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए और नौ सेक्टरों में बढ़त रही, जबकि ऊर्जा सेक्टर का सूचकांक सपाट बंद हुआ। आईटी और टेक सेक्टरों के सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए, जबकि टेलीकॉम सेक्टर के सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।

–आईएएनएस

पीएमजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)