Share Market Updates: सेंसेक्स 48,000 के नीचे फिसला, 100 अंकों से ज्यादा टूटा निफ्टी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार (Share Market)  बुधवार को सपाट खुला, लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार (Share Market Updates)  में फिर गिरावट आ गई। सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 350 अंकों से ज्यादा फिसलकर 48,000 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 14,121 तक गिरा। आगामी बजट से पहले देश के शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे पिछले सत्र से 356.17 अंकों यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 47,991.42 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 112.40 अंकों यानी 0.79 फीसदी की कमजेारी के साथ 14,126.50 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 37.69 अंकों की बढ़त के साथ 48,385.28 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 48,387.25 तक चढ़ने के बाद बिकवाली के दबाव में फिसलकर 47,980.91 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से महज 0.95 अंकों की बढ़त के साथ 14,237.95 पर खुला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 14,120.95 पर आ गया।

जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजारों से कोई बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से भी घरेलू शेयर बाजार में कमजोर कारोबारी रुझान बना हुआ था। साथ ही, मुनाफावसूली का भी दबाव बना हुआ है।


देश की करीब 50 कंपनियां तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं। गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद था।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)