सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी भी 13,200 के नीचे फिसला (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरूआती कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव बना हुआ था। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 500 अंकों से ज्यादा टूटा। निफ्टी भी फिसलकर 13,200 के नीचे आ गया।

दोनों प्रमुख सूचकांकों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 10.19 बजे बीते सत्र से 18.91 अंकों की कमजोरी के साथ 45,535.05 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी में 10.50 अंकों की कमजोरी के साथ 13,317.90 पर कारोबार चल रहा था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 24.35 अंकों की कमजोरी के साथ 45,529.61 पर खुला और 45,938.40 तक चढ़ा लेकिन बाद में सेंसेक्स फिसलकर 45,140.79 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 45.25 अंकों की बढ़त के साथ 13,373.65 पर खुला और 13,446.75 तक चढ़ा लेकिन जल्द ही फिसलकर 13,192.90 पर आ गया।

कोरोनावायरस के नये स्ट्रेन के खतरे से बीते सत्र में घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। जानकार बताते हैं कि निवेशक अभी इंतजार के मूड में है इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। घरेलू शेयर बाजार बहरहाल विदेशी संकेतों से चालित है और अमेरिकी बाजार में बीते सत्र के आखिर में रिकवरी आई। लेकिन कुल मिलाकर कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ है।


-आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)