सेंसेक्स 582 अंक ऊपर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई।

 प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 581.64 अंकों की तेजी के साथ 39,831.84 पर और निफ्टी 159.70 अंकों की तेजी के साथ 11,786.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.29 अंकों की तेजी के साथ 39,293.49 पर खुला और 581.64 अंकों या 1.48 फीसदी तेजी के साथ 39,831.84 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,917.01 के ऊपरी और 39,254.12 के निचले स्तर को छुआ।


बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 161.48 अंकों की तेजी के साथ 14,602.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 73.30 अंकों की तेजी के साथ 13,383.60 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.80 अंकों की तेजी के साथ 11,643.95 पर खुला और 159.70 अंकों या 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 11,786.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,809.40 के ऊपरी स्तर और 11,627.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (4.25 फीसदी), धातु (4.19 फीसदी), ऊर्जा (1.99 फीसदी), औद्योगिक (1.98 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।


बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर- दूरसंचार (4.39फीसदी) में गिरावट रही।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)