सेंसेक्स 938 अंक लुढ़का, निफ्टी 14,000 के नीचे बंद (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली के भारी दबाव के चलते बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कोहराम का आलम रहा। सेंसेक्स 938 अंकों का गोता लगाकर 47,410 के करीब बंद हुआ और निफ्टी भी 271 अंक लुढ़ककर 13,967 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 937.66 अंकों यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 47,409.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 271.40 अंकों यानी 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 13,967.50 पर ठहरा।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 37.69 अंकों की बढ़त के साथ 48,385.28 पर खुला और 48,387.25 तक चढ़ने के बाद बिकवाली के दबाव में बंद होने से पहले फिसलकर 47,269.60 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से महज 0.95 अंकों की बढ़त के साथ 14,237.95 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान13,929.30 तक टूटा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 255.18 अंकों यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18,292.16 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 95.49 अंकों यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 18,115.31 पर ठहरा।


सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ छह शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, बाकी 24 शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (2.57 फीसदी), आईटीसी (1.35 फीसदी), पावरग्रिड (1.21 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (0.80 फीसदी) और एचसीएलटेक (0.79 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (4.05 फीसदी), टाइटन(3.88 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.61 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.60 फीसदी) और डॉ.रेड्डी (3.41 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 18 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई, जिनमें से सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.93 फीसदी), वित्त (2.72 फीसदी), धातु (2.54 फीसदी), रियल्टी (2.28 फीसदी) और ऑटो (2.11 फीसदी) शामिल रहे जबकि एफएमसीजी सेक्टर का सूचकांक (0.28 फीसदी) बढ़त के साथ बंद हुआ।

–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)