सेंसेक्स 996 अंक चढ़ा, निफ्टी 9300 के ऊपर बंद हुआ (लीड-3)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को दोपहर बाद के कारोबार के दौरान आई जोरदार लिवाली से सेंसेक्स करीब 996 चढ़कर 31600 के ऊपर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर ठहरा।

विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों और बैंकिंग, वित्त एवं आईटी सेक्टर में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 995.92 अंकों यानी 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 31605.22 पर बंद हुआ और एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 285.90 अंकों यानी 3.17 फीसदी की तेजी के साथ 9,314.95 पर कारोबार बंद हुआ।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 183.81 अंकों की बढ़त के साथ 30,793.11 पर खुला और 31,660.60 तक उछला, हालांकि निचला स्तर 30,525.68 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 53.15 अंकों की बढ़त के साथ 9082.20 पर खुला और 9334 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 9004.25 तक फिसला।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (13.46 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (8.97 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (5.91 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.84 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (5.84) शामिल रहे।


सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में सन फार्मा (1.85 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.42 फीसदी), टाइटन (0.71 फीसदी), एशियन पेंट (0.62 फीसदी) और मारुति (0.10 फीसदी) शामिल रहे।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)