सेंसेक्स में 373 अंकों की तेजी

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 373.06 अंकों की तेजी के साथ 35,354.08 पर और निफ्टी 101.85 अंकों की तेजी के साथ 10,628.60 पर बंद हुआ।

  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 137.07 अंकों की तेजी के साथ 35,118.09 पर खुला और 373.06 अंकों या 1.07 फीसदी तेजी के साथ 35,354.08 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,397.24 के ऊपरी स्तर और 34,896.07 के निचले स्तर को छुआ।


बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 9.55 अंकों की तेजी के साथ 14,889.89 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 21.75 अंकों की गिरावट के साथ 14,329.08 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.55 अंकों की तेजी के साथ 10,568.30 पर खुला और 101.85 अंकों या 0.97 फीसदी तेजी के साथ 10,628.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,637.80 के ऊपरी और 10,489.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (2.20 फीसदी), बैंकिंग (1.27 फीसदी), वाहन (1.10 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.98 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।


बीएसई के पांच सेक्टरों- धातु (1.33 फीसदी), स्वास्थ्य (0.87 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (0.61 फीसदी), तेज और गैस (0.22 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.11 फीसदी) में गिरावट रही।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)