सेंसेक्स, निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन बनाया रिकॉर्ड, करीब 1.5 फीसदी का उछाल (राउंडअप)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे सत्र में मंगलवार को गुलजार रहा जबकि तेजी का सिलसिला लगातार सातवें दिन जारी रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से 680 अंकों की उछाल के साथ 43,278 के करीब बंद हुआ और निफ्टी भी 170 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 12,631 पर ठहरा।

कोरोना के कहर की रोकथाम के लिए टीके आने की उम्मीदों निवेशकों में तेजी का रुझान रहा और वित्तीय व बैंकिंग सेक्टरों के सूचकांकों में जबरदस्त तेजी से बाजार में रौनक बनी रही। विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला।


सेंसेक्स पिछले सत्र से 680.22 अंकों यानी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 43,277.65 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 170.05 अंकों यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 12,631.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 361.82 अंकों की बढ़त के साथ 42,959.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 43,316.44 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 42,660.09 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 95.35 अंकों की बढ़त के साथ 12,556.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 12,643.90 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 12,475.25 रहा।


हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 16.06 अंक यानी 0.10 फीसदी फिसलकर 15,544.04 पर ठहरा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 73.07 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 15,231.65 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (8.84 फीसदी), इंडसइंड बैंक (7.71 फीसदी), एलएंडटी (6.99 फीसदी), बजाज फिनसर्व (6.44 फीसदी) और एचडीएफसी (5.62 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (5.85 फीसदी), एचसीएलटेक (5.36 फीसदी), नेस्ले इंडिया (4.08 फीसदी), इन्फोसिस (3.98 फीसदी) और सनफार्मा (3.66 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि छह सेक्टरों में गिरावट रही। बीएसई सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में वित्त (3.93 फीसदी), बैंक इंडेक्स (3.67 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.04 फीसदी), रियल्टी (2.26 फीसदी) और औद्योगिक (2.24 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले छह सेक्टरों में आईटी (3.71 फीसदी), हेल्थकेयर (3.61 फीसदी), टेक (3.27 फीसदी), टेलीकॉम (0.87 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.30 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.06 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,183 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,344 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,635 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 204 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना के टीके लाने की दिशा में प्रगति की खबर से बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। दवा विनिर्माता कंपनी फाइजर ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी के टीके के आरंभिक परीक्षण के परिणाम 90 फीसदी से ज्यादा प्रभावकारी पाए गए हैं।

–आईएएनएस

पीएमजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)