सेंसेक्स से 450 अंक सेंसेक्स उछला, निफ्टी में 100 अंकों की तेजी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)| विदेशी संकेतों और घरेलू बाजार में तेजी के रुझानों के बीच लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी आई। पूर्वाह्न् 11.58 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 376.58 अंकों यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 38,786.06 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में पिछले सत्र के मुकाबले 103.05 अंकों की तेजी के साथ 11,364.05 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 194.77 अंकों की बढ़त के साथ 38,604.25 पर खुला और 38,867.80 तक चढ़ा।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 55.05 अंकों की तेजी के साथ 11,306.05 पर खुला और 11,382.25 तक उछला।

बाजार के जानकारों ने बताया कि विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों से बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिला और लिवाली बढ़ी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से सदन को अवगत कराया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)