शेयर बाजार : निफ्टी ने लगाई सेंचुरी, सेंसेक्स 279 अंकों की बढ़त के साथ 37,393 पर बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को शेयर बाजार बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह मामूली उछाल के साथ शेयर बाजार खुला था लेकिन दिनभर का कारोबार अच्छा रहा। पिछले 10 दिनों में यह पहला मौका है जब बाजार इतनी बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.60 अंकों (0.75%) की उछाल के साथ 37,393.48 पर और नैशनल स्टॉक एस्चेंज (निफ्टी) 23.55 (0.21%) अंकों की तेजी के साथ 11,257.10 पर बंद हुआ।

बैंक और टाटा के शेयरों में उछाल

आज निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली तो वहीं सेंसेक्स में करीब 280 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिखाई दी। बैंक शेयरों में भी हुई खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 300 अंक से ज्यादा दौड़ा। टाटा केमिकल्स ने आज जोरदार रिटर्न दिए हैं। वहीं, टाटा ग्लोबल भी करीब 10 फीसदी उछलकर 5 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा गया।


फार्मा शेयरों में गिरावट जारी

फार्मा सेक्टर को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए है। मेटल, रियल्टी, आईटी और ऑटो शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.17 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.45 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार के दौरान फार्मा शेयरों की पिटाई हुई। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी

दिग्गज शेयरों के साथ- साथ मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 14154.88 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 13816 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल एंड गैस शेयरों से भी आज बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)