सेंट जॉर्ज वनडे : गेल की तूफानी पारी पर फिरा पानी, इंग्लैंड को मिली जीत

  • Follow Newsd Hindi On  

सेंट जॉर्ज (वेस्टइंडीज), 28 फरवरी (आईएएनएस)| आदिल राशिद (85/5) और मार्क वुड (60/4) ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (162) की तूफानी पारी पर पानी फेरते हुए यहां खेले गए चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड को 29 रनों से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। सीरीज का तीसरा मैच भारी बारिश के कारण रद्द हो गया था।

वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड ने बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (150) और कप्तान इयोन मोर्गन (103) के विस्फोटक शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 418 रन का विशाल स्कोर बनाया।


वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में गेल की तूफानी पारी के बावजूद 48 ओवर में 389 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड से मिले 419 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 44 रन के अंदर ही जॉन काम्पबेल (15) और शाई होप (5) का विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद गेल ने डैरेन ब्रावो (61) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 176 रन की शानदार साझेदारी की।

पहले वनडे में शतक और दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले गेल इस मैच में भी जमकर गरजे। उन्होंने मात्र 97 गेंदों पर 11 चौके और 14 छक्के लगाए और अपने करियर का 25वां शतक पूरा किया। गेल ने इस दौरान वनडे में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए।


अपने वनडे करियर की आखिरी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेल रहे गेल टीम के 295 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उनके आउट होने के बाद टीम 48 ओवर में 389 रन पर सिमट गई। गेल के अलावा कार्लोस ब्रैथवेट ने 50, एश्ले नर्स ने 43 और कप्तान जैसन होल्डर ने 29 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए राशिद के पांच और वुड के चार विकेटों के अलावा बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला।

इससे पहले, इंग्लैंड ने छह विकेट पर 418 रन का विशाल स्कोर बनाया। मेहमान टीम के लिए बटलर और मोर्गन के शतकों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 56 और एलेक्स हेल्स ने 82 रन बनाए।

बटलर ने 77 गेंदों पर 13 चौके और 12 छक्के जबकि मोर्गन ने 88 गेदों पर आठ चौके और छह छक्के लगाए। बेयरस्टो ने 43 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के जबकि हेल्स ने 73 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए।

वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट और ओशाने थॉमस ने दो-दो, जबकि कॉटरेल और एश्ले नर्स ने एक-एक वकेट हासिल किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)