सेरेना की 24वां ग्रैंड स्लैम की तलाश जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स का वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में जापान की नाओमी ओसाका से सेमीफाइनल में मिली हार के साथ ही 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।

सेरेना की इसके साथ ही रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की तलाश जारी है।


सेरेना को ओसाका के हाथों सेमीफाइनल में लगातार सेटों में 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। सेरेना ऑस्ट्रेलिया की लीजेंड महिला टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट के 24वें ग्रैंड स्लैम की बराबरी करने से एक कदम दूर हैं।

सेरेना पहले बच्चे के जन्म के कारण कुछ समय के लिए अवकाश पर गयी थीं। सेरेना 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अवकाश पर गयीं थी। उनके वापस लौटने के बाद 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन उनका 11वां ग्रैंड स्लैंम टूर्नामेंट रहा।

बच्चे के जन्म के बाद 2018 फ्रेंच ओपन सेरेना का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट था जिसमें वह चौथे दौर में बाहर हो गई थीं। सेरेना 2018 विंबलडन और 2019 यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।


— आईएएनएस

एसकेबी-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)