सेरी-ए : इंटर मिलान ने क्रोटोन को 6-2 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 4 जनवरी (आईएएनएस)। लौटारो मार्टिनेज के पहले हैट्रिक की मदद से इंटर मिलान ने इटली लीग सेरी-ए में क्रोटोन को 6-2 से करारी शिकस्त दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद इंटर मिलान की टीम 15 मैचों में 36 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मिलान के लिए मार्टिनेज ने 19वें, 57वें और 78वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इंटर मिलान की तरफ से खेलते हुए उनकी यह पहली हैट्रिक है।


उनके अलावा मारोने ने 31वें मिनट में आत्मघाती गोल, रोमेलु लोकाकू ने 64वें मिनट में और हकीमी ने 87वें मिनट में गोल किए। क्रोटोन की ओर से जेनेलाटो ने 12वें और गोलेम ने 36वें मिनट में पेनाल्टी पर दाग किया।

इंटर मिलान की लीग में यह लगातार आठवीं जीत है। लुकाकू का अपने क्लब के लिए यह 50वां गोल है।

–आईएएनएस


ईजेडए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)