सुशांत की ‘दिल बेचारा’ समेत 7 बड़ी फिल्में Disney Plus Hot Star पर रिलीज को तैयार, अक्षय और अजय देवगन की फ़िल्में भी शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
सुशांत की 'दिल बेचारा' समेत 7 बड़ी फिल्में Disney Plus Hot Star पर रिलीज को तैयार, अक्षय और अजय देवगन की फ़िल्में भी शामिल

कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर के सिनेमाघर बंद हैं और इस वजह से बॉलीवुड सितारों से सजी सात बड़ी फ़िल्में डिज्नी-हॉटस्टार (Disney Plus Hot Star) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज होने के लिये तैयार हैं। इन फिल्मों में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के अलावा अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, अभिनेत्री आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’ और अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ समेत कई फिल्में शामिल हैं। डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ने इन फ़िल्मों की घोषणा ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो की होम डिलीवरी’ नाम से की है।

मीडिया रिपोर्ट्स में इन फ़िल्मों के ओटीटी पर आने की ख़बरें पहले से आ रही थीं, मगर अब पुष्टि हो गयी है। सोमवार शाम 4.30 को यू-ट्यूब पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सातों फ़िल्मों का एलान किया गया। इन फ़िल्मों के नए पोस्टर भी जारी किये गये। इस दौरान अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन औरआलिया भट्ट मौजूद रहे, जिनकी फ़िल्मों की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का संचालन वरुण धवन ने किया।


बता दें कि डिज्नी-हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर जुलाई से अक्टूबर के बीच रिलीज होने जा रही इन 7 फ़िल्मों में से पहली फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ होगी, जो 24 जुलाई को रिलीज होगी। दिवंगत अभिनेता सुशांत के सम्मान में यह फिल्म उन लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी, जिन्होंने डिज्नी-हॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को सबस्क्राइब नहीं कर रखा है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी है ये फ़िल्में:

लक्ष्मी बम

अक्षय कुमार ने फ़िल्म के बारे में बताया कि यह उनके पसंदीदा जॉनर हॉरर कॉमेडी की फ़िल्म है। इसे शबीना ख़ान और तुषार कपूर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि लॉरेंस डिसूज़ा ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी नज़र आएँगी। कियारा के साथ अक्षय की तीसरी फ़िल्म है। कियारा की फ़िल्म फगली को अक्षय ने प्रोडूस किया था, जबकि गुड न्यूज़ में भी वो लीड कास्ट का हिस्सा थीं।

भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया

अजय देवगन की इस वॉर फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक दुधइया ने किया है। फ़िल्म की कहानी 1971 के इंडो-पाक वॉर के दौरान की है। अजय ने फ़िल्म में स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाया है। इसके अलावा संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।


द बिग बुल

अभिषेक बच्चन की फ़िल्म ‘द बिग बुल’ का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है, जबकि अजय देवगन इसके निर्माता हैं। फ़िल्म की कहानी अस्सी के दशक के अंत से नब्बे की शुरुआत तक फैली हुई है। अभिषेक बच्चन का किरदार वास्तविक जीवन से प्रेरित है। अभिषेक ने कहा कि यह रैग्स टू रिचेज़ की स्टोरी है।

सड़क 2

सड़क 2 का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है। आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। संजय दत्त और पूजा भट्ट भी अहम किरदारों में दिखेंगे, जो सालों पहले आयी सड़क की मुख्य भूमिकाओं में थे। ख़ास बात यह है कि सड़क के फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर किसी कलाकार के बजाय कैलाश मानसरोवर की झलक दिखायी गयी है। इसकी वजह बताने के लिए आलिया ने पिता महेश भट्ट का मैसेज पढ़कर सुनाया, जिसमें कहा गया कि कहानी के नज़रिए से कैलाश मानसरोवर की काफ़ी अहमियत है। साथ ही पोस्टर पर भगवान के फुटप्रिंट्स होंगे तो फिर किसी और की क्या ज़रूरत है।

ख़ुदा हाफिज़

विद्युत जाम्वाल की इस फ़िल्म का निर्देशन फारूक कबीर ने किया है, जबकि निर्माता अभिषेक पाठक और कुमार मंगत पाठक हैं। फ़िल्म में शिवालिका ओबेरॉय औक शिव पंडित भी अहम किरदारों में हैं।

लूटकेस

इस लिस्ट में एक और कॉमेडी फ़िल्म कुणाल खेमू की लूटकेस है। इसमें रसिका दुग्गल, विजय राज, गजराज राव और रणवीर शौरी जैसे कलाकार दिखेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत शूजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो‘ एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है।


Dil Bechara Release: सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म 24 जुलाई को होगी रिलीज, जानें कहां और कब देख पाएंगे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)