पाकिस्तान के 7 और क्रिकेटर निकले कोरोना पॉजिटिव, अबतक 10 खिलाड़ी वायरस की चपेट में

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तान के 7 और क्रिकेटर निकले कोरोना पॉजिटिव, अबतक 10 खिलाड़ी वायरस की चपेट में

इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। पाकिस्तान के 7 और क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाए गए हैं। इसके साथ बीते 24 घंटों के दौरान 10 पाकिस्तानी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले सोमवार को तीन क्रिकेटर्स इस वायरस की जद में आए थे तो मंगलवार को सात अन्य खिलाड़ी कोरोना के शिकार हो गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को अपने सात अन्य खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

इस खिलाड़ियों में फखर ज़मान (Fakhar Zaman), इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez), मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली (Haider Ali), हारिस रऊफ (Haris Rauf) और शादाब खान (Shadab Khan) की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।



इसके अलावा आबिद अली, असद शफीक, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशिल शाह, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 खिलाड़ियों को चुना है जो इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं। पाकिस्तान की टीम के खिलाफ इंग्लैंड पहुंचने के बाद 14 दिनों पर क्वारेंटाइन में रहने वाले हैं। लेकिन इंग्लैंड जाने से पहले कई क्रिकेटरों का कोरोना से संक्रमित होना बोर्ड के लिए चिंता का विषय बन गया है।


कोरोना वायरस: दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकले

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)