सफलता के लिए मेहनत जरूरी : शाहरुख खान

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)| सुपरस्टार शाहरुख खान फिलहाल ‘टेड टॉक्स इंडिया नई बात’ के दूसरे सीजन की मेजबानी कर रहे हैं। उन्होंने शो पर अपनी सफलता के मूल मंत्र साझा किए हैं। शाहरुख ने कहा, “मेहनत, मशक्कत से अपना काम करना, उसके पीछे लगे रहना, सफलता मिलेगी। यह एक काफी पुराना विचारधारा है जिसे हमारे माता-पिता कहते आए हैं, यह आज भी महत्वपूर्ण है। हमें भी अपने बच्चों को यही बात दोहरानी चाहिए क्योंकि इसका महत्व आज भी है।”

आने वाले एपिसोड में शाहरुख को विभिन्न पीढ़ियों के बारे में बात करते हुए भी देखा जाएगा, खासकर युवा पीढ़ी के बारे में।


उन्होंने आगे कहा, “ड्राइविंग सीट और स्टीयरिंग व्हील उन व्यक्तियों के हाथों में हैं जिनकी उम्र 25 से कम है। जेनरेशन एक्स, वाई और जेड-यह मैंने अपने बच्चों से सीखा है कि आज हमारा है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)