शाह ने भाजपा-शिवसेना में भरोसा जताने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख अमित शाह ने गुरुवार को भाजपा-शिवेसना गठबंधन में भरोसा जताने के लिए महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद दिया। शाह ने यहां पार्टी मुख्यालय में अपने संबोधन में कहा, “मैं हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता को भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में महायुती को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि हरियाणा में हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं। दोनों राज्यों की सरकार ने सबका साथ-सबका विकास को चरितार्थ करते हुए पांच साल काम किया।”


शाह ने कहा, “हमने केंद्र में पांच महीने में इतना कार्य किया है, जितना काम सरकारें पांच साल में करती हैं। ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून लाए, अनुच्छेद 370 हटाकर आतंकवाद को हमने खत्म किया।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)