शाहीन बाग धरने को खत्म किये जाने का भाजपा ने किया स्वागत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग धरने को खत्म कराने का भाजपा ने स्वागत किया है। भाजपा ने कहा है कि यह एक स्वागत योग्य कदम है और कहा, “देर आए, दुरुस्त आये।” पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस कदम से लाखों लोगों की जिंदगी बच पाएगी। धरना हटाये जाने के बाद भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ” ऐसे समय जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से पीड़ित है, उस स्थिति में इस तरह के धरने को जारी रखना सही नहीं था। धरना खत्म होने के बाद लोग संक्रमण से बचेंगे और सुकून से जी पाएंगे।” उन्हें साफ किया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बार-बार कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून लागू होने पर किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। यह नागरिकता देने का कानून है, ना कि लेने का। बावजूद इस तरह के धरने को जारी रखने के लिए लोगों को उकसाया जा रहा था। केन्द्र सरकार ने यह भी कहा है कि एनआरसी लागू करने का सवाल ही नहीं उठता है।

भाजपा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये मिल-जुलकर काम करने की आवश्यकता है। लिहाजा लोग घरों में रहें और सरकार-प्रशासन के साथ सहयोग करें ।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)